जवान ने की छात्रा से छेड़खानी, बवाल

– पहाड़ में विरोध प्रदर्शन, बाजारों को बंद कराया – पथावरोध कर जतायी नाराजगी दाजिर्लिंग : रैपिड एक्शन फोर्स के एक जवान द्वारा शनिवार को छात्रा से छेड़खानी को लेकर पहाड़ में बवाल मच गया. शनिवार सुबह जोरबांग्ला थाने के बिजनबाड़ी रोड के रंग डाडा में आरएएफ के जवान अरुण बर्मित पर छेड़खानी का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2013 12:25 AM

– पहाड़ में विरोध प्रदर्शन, बाजारों को बंद कराया

– पथावरोध कर जतायी नाराजगी

दाजिर्लिंग : रैपिड एक्शन फोर्स के एक जवान द्वारा शनिवार को छात्रा से छेड़खानी को लेकर पहाड़ में बवाल मच गया. शनिवार सुबह जोरबांग्ला थाने के बिजनबाड़ी रोड के रंग डाडा में आरएएफ के जवान अरुण बर्मित पर छेड़खानी का आरोप लगा है.

जानकारी के अनुसार, छात्र स्कूल से घर लौट रही थी, तभी जवान ने उसका पीछा किया. एक जगह पर उसने छात्रा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. उसके बाद जोरबांग्ला थाने में जवान के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. इसकी खबर फैलते ही शहर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. सड़क जाम कर लोगों ने जवान को सख्त सजा देने की मांग की. दुकानदारों ने घटना के विरोध में बाजार बंद कर दिया.

लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने जवान को हिरासत में लिया है. 16 वर्षीय छात्रा को अस्पताल में भरती कराया गया है. वह 11 वीं कक्षा में पढ़ती है. विद्यार्थियों ने भी सदर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. शैक्षणिक संगठनों ने भी चेतावनी दी है कि यदि जवान को कठोर सजा नहीं दी गयी तो स्कूल बंद किया जायेगा. सदर थाना में लोगों ने ज्ञापन भी दिया है.

Next Article

Exit mobile version