पूजा के पहले और दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था

सिलीगुड़ी: शहर में दिनप्रतिदिन बढ़ रहे ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए पूजा के पहले ट्रैफिक को और भी दुरूस्त करने का निर्णय लिया गया हैं. उक्त बाते सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहीं. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण करना बहुत ही जटील काम होगा हैं. इस लिए ट्रैफिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 7:27 AM

सिलीगुड़ी: शहर में दिनप्रतिदिन बढ़ रहे ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए पूजा के पहले ट्रैफिक को और भी दुरूस्त करने का निर्णय लिया गया हैं. उक्त बाते सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहीं. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण करना बहुत ही जटील काम होगा हैं. इस लिए ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह अभी से ही ट्रैफिक को दुरूस्त करना शुरू कर दे.

श्री जयरमन ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तहर से कंट्रोल रखा जायेगा.साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था पर सीसीटीवी कैमरे की भी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को और भी दुरूस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस में मैनपावर भी बढ़ा दिया गया हैं.

सेवक रोड, हिलकार्ट रोड, वेनस मोड, एयर व्यू मोड व दाजिर्लिंग मोड में ज्यादे ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी हैं. यही नहीं सिटी ऑटो चालकों को भी कई तरह गाइड लाइन दिये गये हैं. साथी ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंधन करने वालों के खिलाफ शख्त कदम उठाने के भी निर्देश दिये गये हैं. ट्रैफिक व्यवस्था में किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version