सिलीगुड़ी: दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) सिलीगुड़ी में रविवार को पश्चिम बंगाल पुलिस के सब इंस्पेक्टर के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक चला. सेंटर सुप्रिडेंटेंट डीपीएस के प्रिंसिपल एसपी दास थे.
इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सब इंस्पेक्टर के मेन परीक्षा में कुल 748 परीक्षाथियों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में जो अभ्यर्थी उत्रिण करेंगे.
वह साक्षात्कार के लिए चयनित होंगे. श्री जयरमन ने कहा कि सभी अभ्यर्थी उत्तर बंगाल के अलग-अलग जिलों से थे. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में पहले से ही रिक्त स्थान हैं. नये बैच के आने के बाद मैन पावर बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम थे. इस मौके पर डीपीएस के हेडमास्टर सुरथ दुबे के अलावा और भी कई डीपीएस के सदस्य उपस्थित थे.