11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीएम व कांग्रेस नेता ने तृणमूल का झंडा थामा

सिलीगुड़ी: विधान सभा चुनाव, पंचायत चुनाव ,नगर निगम चुनाव के बाद तृणमूल की शक्ति और मजबूत हुई है. कांग्रेस और वाम मोरचा के पार्षद, छोटे-बड़े नेता प्रतिदिन तृणमूल का झंडा थाम रहें है. रविवार को खालपाड़ा स्थित गांधी मैदान उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव ने करीब 80 वाममोरचा और कांग्रेस नेताओं को पार्टी का […]

सिलीगुड़ी: विधान सभा चुनाव, पंचायत चुनाव ,नगर निगम चुनाव के बाद तृणमूल की शक्ति और मजबूत हुई है. कांग्रेस और वाम मोरचा के पार्षद, छोटे-बड़े नेता प्रतिदिन तृणमूल का झंडा थाम रहें है.

रविवार को खालपाड़ा स्थित गांधी मैदान उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव ने करीब 80 वाममोरचा और कांग्रेस नेताओं को पार्टी का झंडा थमाया. इसमें नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नटवर नकुपुरिया, वाममोरचा समर्थक व्यवसायी शिवशंकर अग्रवाल सहित विभिन्न सदस्य शामिल हुये.

वहीं दूसरी ओर वार्ड 43 में पार्टी कार्यालय में भी 400 से ऊपर वाममारेचा और कांग्रेस ने तृणमूल का झंडा थामा. जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जेपी कनोदिया ने बताया कि सीपीएम के पूर्व शाखा सचिव विश्वनाथ वर्मन, पासवान बस्ती के गोरख पासवान, शिवमंगल मेमोरियल हिंदी हाईस्कूल संचालन कमेटी के कांग्रेस समर्थक बुद्धदेव सिन्हा सहित विभिन्न सदस्यों ने कांग्रेस और सीपीएम का दामन छोड़ दिया. यहां भी मंत्री गौतम देव ने पार्टी का झंडा देकर उनका स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें