किसानों को मिलेगा उत्पादन का सही मूल्य

सिलीगुड़ी: वाममोरचा के शासन काल में पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए चाय मजदूरों पर गोलियां चलायी गयी. यहां के मेडिकल कॉलेज में मरीब भर्ती होते थे, लेकिन घर पर वें स्वस्थ्य होकर नहीं, बल्कि उनकी लाश आती थी. स्कूल कॉलेज में वाममोरचा के चमचों को पहली प्राथमिकता मिली. किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हुये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 7:28 AM

सिलीगुड़ी: वाममोरचा के शासन काल में पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए चाय मजदूरों पर गोलियां चलायी गयी. यहां के मेडिकल कॉलेज में मरीब भर्ती होते थे, लेकिन घर पर वें स्वस्थ्य होकर नहीं, बल्कि उनकी लाश आती थी. स्कूल कॉलेज में वाममोरचा के चमचों को पहली प्राथमिकता मिली. किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हुये.

लेकिन हम मा-माटी -मानुष की सरकार हर वर्ग के हित के लिए लड़ेंगे. किसानों को उनके उत्पादन का सही दाम मिलेगा. हम उसे क्रेडिट कार्ड देंगे. यह कहना है राज्य कृषि मंत्री बेचारा मन्ना का.

वें रविवार को खालपाड़ा स्थित गांधी मैदान में सभा को संबोधित कर रहें थे. कार्यक्रम का शुभारंभ बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ. गौरतलब है कि बागडोगरा गल्र्स स्कूल में दार्जिलिंग जिला किसान खेत मजदूर तृणमूल कांग्रेस कमेटी का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया. खालपाड़ा से सायकिल रैली भी रवाना हुआ. इस अवसर पर मंत्री गौतम देव, रबीन कर्मकार, गौरी शंकर गोयल, सुस्मिता सेन गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न सदस्य उपस्थि थे.

Next Article

Exit mobile version