सिलीगुड़ी: हाउस लोन देने वाली प्रतिज्ञा हाउसिंग फिनांस ग्रुप ऑफ कंपनी के कार्यालय में शुक्रवार को उनके निवेशकों ने जमकर तोड़फोड़ की. कार्यालय से कंप्यूटर और सामन उठा ले गये. यह कार्यालय हाकिमपाड़ा में है.
सिलीगुड़ी नगर निगम की मेयर गंगोत्री दत्ता के घर के सामने बिना ट्रेड लाइसेंस के कंपनी अपना व्यवसाय चला रही थी. निवेशक टूटून घोष ने बताया कि मैंने घर बनाने के लिए रुपये जमा किया था.
मैंने देखा कि डुवार्स में कंपनी के सभी शाखाएं बंद हो चुकी हैं. जब भी मैं पैसा उठाने की बात करता, बार-बार बहाना किया जाता था. बाद में पता चला यह कंपनी भी चिटफंड है. कंपनी के प्रबंधक सौंबित बनर्जी आज ट्रेड लाइसेंस बनाने मेयर के पास गये थे, लेकिन उन्होंने इस कंपनी को लाइसेंस देने से मना कर दिया.