आसनसोल: कोयलांचल व शिल्पांचल में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए बर्दवान के जिलाशासक ओंकार सिंह मीणा के निर्देश पर शुक्रवार को कथा भवन में बर्दवान एडीएम (एलए) उत्पल विश्वास की अध्यक्षता में हुई बैठक में रोड सेफ्टी कमेटी का गठन किया गया. बैठक में श्री विश्वास के साथ उप दंडाधिकारी प्रदीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) सुरेश कुमार आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे.
बैठक में बढ़ती सड़क दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए उस पर अंकुश लगाने की बात कही गयी. सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच की जायेगी तथा उन कारणों को दूर करने के लिए पहल की जायेगी. इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा सकता है.
वाहन परिचालन के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग तथा नशे की हालत में वाहनों की ड्राइविंग पर रोक लगानी होगी. सड़क दुर्घटना के विभिन्न कारणों पर विस्तृत चर्चा की गयी. जजर्र व व्यस्त सड़कों पर अधिकारियों ने चर्चा की. अधिकारियों ने कहा कि इस कमेटी के गठन से सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी. एडीसीपी श्री कुमार ने बताया कि प्रत्येक तीन माह पर रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक कर जिला शासक को रिपोर्ट दिया जायेगा.