मालदा: पूजा के पहले जिले भर में अभियान चला कर पुलिस ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पांच पाइपगन, एक मास्केट व सात राउंड कारतूस बरामद किया गया.
सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूजा के पहले जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है.
पूजा में शांति बनाये रखने के लिए ही यह सब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी थाने को सतर्क कर दिया गया है. इसमें पांच डकैतों को भी गिरफ्तार किया गया है. वे लोग डकैती के लिए एक जगह जुटे थे. तभी पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा.