पुलिस ने अभियान चला कर 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार
मालदा: पूजा के पहले जिले भर में अभियान चला कर पुलिस ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पांच पाइपगन, एक मास्केट व सात राउंड कारतूस बरामद किया गया. सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूजा के पहले […]
मालदा: पूजा के पहले जिले भर में अभियान चला कर पुलिस ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पांच पाइपगन, एक मास्केट व सात राउंड कारतूस बरामद किया गया.
सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूजा के पहले जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है.
पूजा में शांति बनाये रखने के लिए ही यह सब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी थाने को सतर्क कर दिया गया है. इसमें पांच डकैतों को भी गिरफ्तार किया गया है. वे लोग डकैती के लिए एक जगह जुटे थे. तभी पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










