नकली नोटों के साथ गिरफ्तार
मालदा: चार लाख रुपये के नकली नोट के साथ बिहार के एक युवक को कालियाचक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक का नाम आदित्य कुमार दुबे (25) है. वह बिहार के चंपारण जिले के तेनुआ दुबेटोला गांव का रहनेवाला है. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि कालियाचक थाना के मुहब्बतपुर गांव के भारत-बांग्लादेश […]
मालदा: चार लाख रुपये के नकली नोट के साथ बिहार के एक युवक को कालियाचक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक का नाम आदित्य कुमार दुबे (25) है. वह बिहार के चंपारण जिले के तेनुआ दुबेटोला गांव का रहनेवाला है.
पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि कालियाचक थाना के मुहब्बतपुर गांव के भारत-बांग्लादेश सीमा से आदित्य ने चार लाख रुपये का नकली नोट संग्रह किया था.
कालियाचक बस स्टैंड पर बस पकड़ने के लिए वह इंतजार कर रहा था. पुलिस पर उस पर संदेह होने के बाद उसकी तलाशी ली गयी, उसी समय उसके पास से चार लाख रुपये का नकली नोट बरामद किया गया. सभी नकली नोट एक हजार रुपये के हैं. सोमवार को उसे अदालत में पेश किया था, अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी.