आरोपी नेता गिरफ्तार, मिली जमानत

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस के एक सरकारी कार्यक्रम को भाजपा के सेमिनार के रूप में सोशल साइट व्हाटसअप में प्रचार-प्रसार करने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा नेता व पार्टी के आइटी सेल के जिला संयोजक अर्जित दत्त जवारदार को आज सिलीगुड़ी जिला अदालत से जमानत मिल गयी. श्री जवारदार को रात में उनके घर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 7:54 AM

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस के एक सरकारी कार्यक्रम को भाजपा के सेमिनार के रूप में सोशल साइट व्हाटसअप में प्रचार-प्रसार करने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा नेता व पार्टी के आइटी सेल के जिला संयोजक अर्जित दत्त जवारदार को आज सिलीगुड़ी जिला अदालत से जमानत मिल गयी.

श्री जवारदार को रात में उनके घर से गिरफ्तार किये जाने के मुद्दे पर मामले के जांचकर्ता पुलिस अधिकारी को अदालत की फटकार भी सुननी पड़ी. भाजपा ने पुलिस पर तालिबानी भूमिका का आरोप लगाते हुए श्री जवारदार की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया है. भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष रथिंद्रनाथ बोस ने प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया से कहा कि व्हाटसअप पर अपडेट करने की गलती कल ही स्वीकार कर ली और पुलिस कमिश्नरेट को चिट्टी देकर लिखित रुप से माफी भी मांगी.

इसके बावजूद पुलिस ने तालिबानी रवैया इख्तियार कर एवं तृणमूल सरकार के दबाव में गैर जमानती धाराएं लगाकर रात को 12 नंबर वार्ड में उसके घर से गिरफ्तार किया. श्री बोस ने सिलीगुड़ी पुलिस सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को भी उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. श्री बोस ने इस मामले को जोरदार तरीके से उठाने एवं पुलिस की तालिबानी रवैये के खिलाफ वृहत्तर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Next Article

Exit mobile version