मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति

सिलीगुड़ी: दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन की वजह से भयानक तबाही के बाद सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा स्थित उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति मची हुई है. दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र से मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाने का काम जारी है. इसके साथ ही जो लोग घायल हुए हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 7:55 AM
सिलीगुड़ी: दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन की वजह से भयानक तबाही के बाद सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा स्थित उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति मची हुई है. दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र से मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाने का काम जारी है. इसके साथ ही जो लोग घायल हुए हैं, उनको भी बेहतर चिकित्सा के लिए यही लाया जा रहा है.
फिलहाल अस्पताल में मिरिक के दो घायलों को भरती कराया गया है. और भी कई घायल यहां आ रहे हैं. मेडिकल कॉलेज में स्थिति पर नजर रखने के लिए सिलीगुड़ी के विधायक तथा राज्य स्वास्थ्य विभाग के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य तथा सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोधी दल के नेता नांटु पाल पहुंचे. दोनों ही नेता पूरे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. इस बीच दाजिर्लिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाजिर्लिंग हादसे पर अपनी चिंता व्यक्त की हैं.
उन्होंने मृतकों के परिवारवालों के प्रति अपनी सहानुभूति जतायी हैं तथा प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारवालों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू को पूरी स्थिति पर नजर रखने के लिए दाजिर्लिंग जाने के लिए कहा हैं. श्री अहलुवालिया ने बताया कि वह गृह राज्य मंत्री के साथ स्वयं ही दाजिर्लिंग आ रहे हैं. यहां उल्लेखनीय है कि भारी बारिश की वजह से भूस्खलन में दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गयी है. सरकारी तौर पर मृतकों की संख्या 28 बतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version