12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अव्यवस्था से परेशान परीक्षार्थी

सिलीगुड़ी : प्राथमिक शिक्षक बहाली (टेट) परीक्षा के लिए फार्म लेने हेतु परीक्षार्थियों में मारा-मारी लगी है. यूनाइटेड बैंक में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी है और आवेदन पत्र लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पर रही है. आवेदन पत्र के लिए आज तड़के से ही यूनाइटेड बैंक की विभिन्न शाखाओं के सामने परीक्षार्थियों की […]

सिलीगुड़ी : प्राथमिक शिक्षक बहाली (टेट) परीक्षा के लिए फार्म लेने हेतु परीक्षार्थियों में मारा-मारी लगी है. यूनाइटेड बैंक में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी है और आवेदन पत्र लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पर रही है. आवेदन पत्र के लिए आज तड़के से ही यूनाइटेड बैंक की विभिन्न शाखाओं के सामने परीक्षार्थियों की भीड़ लग गयी.
बैंक खुलने तक कतार कई मीटर लंबी हो गयी.कभी कड़ी धूप तो अचानक मूसलाधार बारिश की मार ङोलने के बावजूद परीक्षार्थियों में उत्साह कम नहीं हुआ. सिलीगुड़ी में यूनाइटेड बैंक की हिलकार्ट रोड शाखा एवं मल्लागुड़ी स्थित प्रधाननगर शाखा के सामने आवेदन के लिए केवल सिलीगुड़ी शहर ही नहीं बल्कि पूरे महकमा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की मौजूदगी देखी गयी. अव्यवस्था की वजह से परीक्षार्थी दिन भर परेशान हुए. आवेदन के लिए हिलकार्ट शाखा के सामने सुबह सात बजे से ही कतार में खड़ी एक परीक्षार्थी रितुपर्णो दास ने अव्यस्था व आवेदन की पद्धति पर सवाल उठाया है. उसने कहा कि आवेदन के लिए बैंक में सही व्यवस्था नहीं की गयी है.
घंटों कतार में खड़े रहने के बावजूद कई परीक्षार्थी जोर-जबरदस्ती धक्का-मुक्की कर पहले आवेदन पत्र लेने की जोर अजमाइश कर रहे हैं.
साथ ही उसने आवेदन की पद्धति पर भी सवाल उठाया. रितुपर्णो ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की व्यवस्था होने से सभी को काफी सहुलियत होती.
घर बैठे या साइबर कैफे से परीक्षार्थी आवेदन कर सकते थे. वहीं, सिलीगुड़ी से कई किलोमीटर दूर खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के बताशी गांव का रहनेवाला पिंटू मंडल का कहना था कि आवेदन पत्र की व्यवस्था यूनाइटेड बैंक के अलावा भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं एवं डाकघरों में भी करनी चाहिए थी. इससे ग्रामीण इलाकों के परीक्षार्थियों को काफी सुविधा होती. साथ ही समय एवं पैसे की बचत होती. मिली जानकारी के अनुसार, टेट परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख चार जुलाई यानी शनिवार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें