बस के इंजन में लगी आग
मालदा: उत्तर बंग राष्ट्रीय परिवहन निगम की एक बस में अचानक आग लग गयी. बस के इंजन से यह आग लगी. इस बस में 60 से 70 यात्री मौजूद थे. आग लगने के बाद यात्रियों में आतंक फैल गया. ड्राइवर ने बस को एक जगह रोक दिया. उसके बाद यात्री बस से निकल गये. देखते […]
मालदा: उत्तर बंग राष्ट्रीय परिवहन निगम की एक बस में अचानक आग लग गयी. बस के इंजन से यह आग लगी. इस बस में 60 से 70 यात्री मौजूद थे. आग लगने के बाद यात्रियों में आतंक फैल गया. ड्राइवर ने बस को एक जगह रोक दिया. उसके बाद यात्री बस से निकल गये. देखते ही देखते आग बस में फैल गयी.
मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब गाजोल थाना के जामतल्ला के पास बस में अचानक आग लग गयी. आग की खबर मिलते ही दमकल की इंजन मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझती, बस का अधिकांश हिस्सा ही जल चुका था. आग लगने की जांच हो रही है. बस बालुरघाट से मालदा आ रही थी.