सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा में डेंगू से मंगलवार को 10वीं मौत दार्जिलिंग मोड़ के शिवनगर की रहनेवाली रिंकू सिंह का हुआ.
रिंकू के पति रंजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को अत्यधिक तेज बुखार होने के कारण उसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उसे मेडिकल रेफर किया गया. आज मेरी पत्नी में दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी की मौत का जिम्मेदार प्रशासन है.
मेरे दो पुत्र और मेरा परिवार किसके सहारे रहेंगे. रिंकू हमारे परिवार की जान थी. रिंकू की मौत से शिवनगर में डेंगू के प्रति लोगों में दहशत का माहौल है. रिंकू की मौत से इलाके में मातम का माहौल है.