बागडोगरा से रात्रि विमान सेवा शुरू
सिलीगुड़ी: दुर्गापूजा के पहले सिलीगुड़ीवासियों के लिए खुशी की खबर यह है कि बागडोगरा एयरपोर्ट से रात्रिकालीन विमान सेवा शुरू हो गयी. इसका लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे. आज रात जब उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव स्पाइस जेट से यात्रियों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. पर्यटन […]
सिलीगुड़ी: दुर्गापूजा के पहले सिलीगुड़ीवासियों के लिए खुशी की खबर यह है कि बागडोगरा एयरपोर्ट से रात्रिकालीन विमान सेवा शुरू हो गयी. इसका लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे.
आज रात जब उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव स्पाइस जेट से यात्रियों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. पर्यटन विभाग की ओर से स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गयी थी. विमान यात्रियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. रात्रिकालीन विमान सेवा शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली है.
व्यवसाय जगत के लोगों के लिए भी यह काफी लाभप्रद है. रात्रिकालीन सेवा शुरू होने से विमानों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी. अब 20 से 22 उड़ानें यहां से उड़ान भरेगी.