जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच मुद्दा फिर गरमाया

जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी में कलकत्ता हाईकोर्ट के सर्किट बेंच हेतु स्थायी भवन नहीं बनने तक अस्थायी रूप से इसे चालू करने की मांग में सर्किट बेंच दावी अदायगी समन्वय कमेटी व जलपाईगुड़ी बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि दल के सदस्य सोमवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के साथ मुलाकात करने जा रहे हैं. सर्किट बेंच दावी अदाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 6:56 AM

जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी में कलकत्ता हाईकोर्ट के सर्किट बेंच हेतु स्थायी भवन नहीं बनने तक अस्थायी रूप से इसे चालू करने की मांग में सर्किट बेंच दावी अदायगी समन्वय कमेटी व जलपाईगुड़ी बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि दल के सदस्य सोमवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के साथ मुलाकात करने जा रहे हैं.

सर्किट बेंच दावी अदाय समन्यय कमेटी के सचिव कमल कृष्ण बनर्जी के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधि दल के सदस्य सोमवार शाम को मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात करेंगे. चार सदस्यीय प्रतिनिधि दल में कमल कृष्ण बनर्जी के अलावा गौतम पाल, बिपुल राय व शांतनु भौमिक रहेंगे.

प्रतिनिधि दल की ओर से कमल कृष्ण बनर्जी ने बताया कि सर्किट बेंच के स्थायी भवन के ढांचे के नहीं बनने तक जलपाईगुड़ी स्टेशन के निकट अस्थायी ढांचे में जल्द बेंच चालू करने की मांग मुख्य न्यायाधीश से की जायेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य सकार जलपाईगुड़ी शहर के राजबाड़ी पाड़ा में 40 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर हाईकोर्ट के सर्किट बेंच बनाने के लिए बाउंडरी वाल देने का काम शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version