11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेट : नौकरी पाने से भी बड़ी चुनौती फॉर्म पाना

सिलीगुड़ी. राज्य में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए आयोजित टेट परीक्षा का फॉर्म लेने में सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के उम्मीदवारों को भारी परेशानी ङोलनी पड़ रही है. उम्मीदवार सुबह 5 बजे से ही यूनाइटेड बैंक के प्रधान नगर शाखा तथा हिलकार्ट रोड शाखा के सामने लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं और देर रात […]

सिलीगुड़ी. राज्य में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए आयोजित टेट परीक्षा का फॉर्म लेने में सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के उम्मीदवारों को भारी परेशानी ङोलनी पड़ रही है. उम्मीदवार सुबह 5 बजे से ही यूनाइटेड बैंक के प्रधान नगर शाखा तथा हिलकार्ट रोड शाखा के सामने लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं और देर रात तक फॉर्म पाने तथा फॉर्म जमा करने के चक्कर में लाइन में खड़े रहते हैं. शनिवार को फॉर्म लेने तथा फॉर्म जमा देने की अंतिम तिथि के दिन दोनों ही ब्रांचों में उम्मीदवारों का रेला लगा रहा. उम्मीदवारों का कहना है कि नौकरी पाने से बड़ी चुनौती फॉर्म पाना है.
इससे पहले किसी भी नियुक्ति में इस तरह की प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी. यूनाइटेड बैंक की दोनों ही शाखाओं पर उम्मीदवारों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस की तैनाती करनी पड़ी. पिछले कुछ दिनों से इसी तरह की स्थिति दोनों ही ब्रांचों में देखी जा रही है. भूख तथा प्यास से परेशान उम्मीदवार प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति हेतु एक अदद फॉर्म पाने की जुगाड़ में जुटे रहे. कई बार उम्मीदवारों का धीरज भंग हुआ और मारा-मारी की स्थिति भी पैदा हो गयी कई उम्मीदवारों ने शिकायत करते हुए बताया कि वह सुबह 5 बजे से ही लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन रात 8 बजे तक उनका नंबर नहीं आया है. वह खाना-पीना तक नहीं कर पा रहे हैं. एक बार लाइन से हटे, तो दुबारा उसी स्थान पर लाइन में खड़ा हो पाना मुश्किल है. इस बीच, तेज धूप तथा बीच-बीच में हो रही बारिश ने फार्म लेने वाले उम्मीदवारों को और परेशान कर दिया. धूप तथा बारिश से बचने के लिए कई उम्मीदवार अपने साथ छाता लेकर आये हुए थे. जिन उम्मीदवारों के पास छाता नहीं था, वह काफी परेशान देखे गये. कई ने सिर चकराने की शिकायत की. कई उम्मीदवार तो चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े. ऐसे उम्मीदवारों के लिए प्राथमिक चिकित्सा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. बड़ी संख्या में ऐसे भी उम्मीदवार थे जो सुबह से लाइन में खड़े रहे, लेकिन शाम 4-5 बजते-बजते उनका धीरज जवाब दे गया. ऐसे उम्मीदवार मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए. इन लोगों का कहना था कि अगर जिंदगी बची रही, तो कोई न कोई नौकरी कर लेंगे. 12-15 घंटे तक कड़ी धूप तथा बारिश में खड़े रहकर जान देना सही नहीं होगा.
शिक्षा मंत्री पर निशाना: भाजपा नेता नंदन दास ने इस जटिल प्रक्रिया के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब व्रत्य बसु राज्य के शिक्षा मंत्री थे, तब उन्होंने नामांकन से लेकर नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की शुरूआत की थी. उन्हें इस पद से हटा दिया गया. पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री बनने के बाद से तृणमूल कांग्रेस के नेताओं एवं समर्थकों के हित में नीति बना रहे हैं. उन्होंने पूरी व्यवस्था को ऑनलाइन करने की मांग दोहरायी.
टेट के आवेदन की समय सीमा बढ़ी: कालियागंज. टेट परीक्षार्थियों के लिए आवेदन की समयसीमा बढ़ा दी गयी है. आगामी छह व सात तारीख को उत्तर दिनाजपुर जिले के सभी काउंटरों से फॉर्म वितरण व जमा लेने का काम होगा. यह जानकारी जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के अध्यक्ष बेंजामिन हेमब्रम ने दी.
विपक्ष ने उठाया सवाल
प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति हेतु फॉर्म देने की इस अमानवीय प्रक्रिया पर विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरा है. भाजपा महासचिव नंदन दास ने बताया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपने नेताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए इस जटिल प्रक्रिया को अपनाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में तृणमूल कांग्रेस के नेता धांधली कर सकें, इसलिए मैनुअल पद्धति से फॉर्म वितरण का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें बच्चों की जान भी जा सकती है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी सारी नियुक्ति प्रक्रिया को ऑनलाइन बना दिया है. ऐसे में राज्य सरकार को भी यही प्रक्रिया अपनानी चाहिए थी. यदि बैंक के माध्यम से मैनुअल तरीके से ही फॉर्म देना था तो इसके लिए विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए थी. वर्तमान में यूनाइटेड बैंक की जो दो शाखाएं हैं वहां अतिरिक्त काउंटर नहीं बनाये गये हैं. वेस्ट बंगाल प्राइमरी एजुकेशन काउंसिल को किसी बड़े मैदान में कैम्प लगाकर फॉर्म वितरण का काम करना चाहिए था. उस मैदान में बैंक द्वारा कई काउंटर बनाकर फॉर्म देने का काम होता, तो उम्मीदवारों को इतनी परेशानी नहीं होती.
बाहर से भी आये उम्मीदवार
टेट परीक्षा हेतु फॉर्म लेने के लिए न सिर्फ सिलीगुड़ी, बल्कि ग्रामीण इलाके के भी काफी उम्मीदवार यूनाइटेड बैंक की शाखाओं में पहुंचे थे. ग्रामीण इलाकों में यूनाइटेड बैंक की शाखाएं नहीं हैं. पूरे इलाके में सिर्फ दो शाखाओं के होने की वजह से उम्मीदवारों की इतनी अधिक भीड़ हुई.
फॉर्म देने की प्रक्रिया बेहद जटिल
टेट परीक्षा हेतु फॉर्म लेने की प्रक्रिया काफी जटिल है. वेस्ट बंगाल प्राइमरी एजुकेशन काउंसिल ने किसके इशारे पर इस प्रक्रिया के माध्यम से फॉर्म देने का निर्णय लिया, यह समझ से परे है. यह व्यवस्था पूरी तरह से अमानवीय भी है. ऐसे उम्मीदवार जो फॉर्म लेकर पहली जंग जीत चुके थे, ने बताया कि एक ही दिन फॉर्म लेकर जमा करवाना बेहद कठिन है. ऑरिजनल दस्तावेज लेकर बैंक के सामने लाइन में खड़ा होना होता है. उसके बाद एक अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर टोकन देते हैं. उस टोकन को लेकर अगले काउंटर में पैसे जमा देकर रसीद कटानी पड़ती है. उस रसीद को दिखाने के बाद तीसरे काउंटर पर फॉर्म दिया जाता है. फॉर्म भरकर डाक से भेजने की कोई सुविधा नहीं है. उम्मीदवारों को फॉर्म भरकर एटेस्टेड करवाना पड़ता है. उसके बाद एक बार फिर से अन्य लाइन में खड़ा होकर फॉर्म जमा करने हेतु अपनी बारी के आने का इंतजार करना पड़ता है. बारी आने के बाद चौथे काउंटर पर फॉर्म जमा करने के साथ ही पूरी प्रक्रिया संपन्न होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें