एक की मौत, तीन घायल

आद्रा (पुरुलिया) : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के चांडिल-पुरुलिया रेल खंड में कांटाडीह तथा तमना स्टेशनों के बीच क्रॉसिंग लाइन पर मालगाड़ी व ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में ट्रेलर चालक की मौत हो गयी, जबकि ट्रेलर खलासी व मालगाड़ी के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. मालगाड़ी तेज गति से जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 9:20 AM
आद्रा (पुरुलिया) : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के चांडिल-पुरुलिया रेल खंड में कांटाडीह तथा तमना स्टेशनों के बीच क्रॉसिंग लाइन पर मालगाड़ी व ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में ट्रेलर चालक की मौत हो गयी, जबकि ट्रेलर खलासी व मालगाड़ी के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. मालगाड़ी तेज गति से जा रही थी. क्रासिंग पर मोड़ रहने के कारण ट्रेलर चालक संभल नहीं पाया तथा रेल गेट तोड़ कर रेल लाइन पर चला गया
मालगाड़ी के इंजन से जोरदार टक्कर हुई. इसके कारण मालगाड़ी के इंजन व 11 डिब्बे बेपटरी हो गये. दोनों रेल लाइनों पर डिब्बे बिखर गये. इसके कारण अप व डाउन में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. एक दर्जन स्थानीय मेमू व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया.
लंबी दूरी की मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को रूट बदल कर चलाया गया. रद्द होनेवाली ट्रेनों में धनबाद-टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस, टाटानगर -दानापुर एक्सप्रेस, हावड़ा-रांची एक्सप्रेस तथा पुरुलिया झाड़ग्राम एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके साथ ही छपरा-टाटा एक्सप्रेस को रूट बदल कर पुरुलिया-कोटशिला-मूरी-चांडिल होकर, चेन्नई-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस को चांडिल-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-धनबाद- आसनसोल होकर तथा मुमबा/एलटीटी -हावड़ा समझौता एक्सप्रेस को टाटा-खड़गपुर होकर चलाया गया.
बर्दवान: ट्रक, पुलिस वैन में भिड़ंत
बर्दवान जिले के माधवडीही थाना के नंदनपुर के नजदीक आरामबाग रोड पर सुबह पुलिस वैन व 407 वाहन के बीच जोरदार टक्कर हुई. पुलिस वैन में सवार सहायक अवर निरीक्षक वासुदेव चक्रवर्ती (55) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि खंडघोष थाना प्रभारी सुदीप दास, अवर निरीक्षक फरीदूल अमीन, कांस्टेबल शेख रफीकुल, महिला कांस्टेबल सुदामा वकील और पुलिस वैन चालक आदि गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को बर्दवान के निजी अस्पताल में भरती किया गया है. खंडघेष थाना प्रभारी सुदीप दास की हालत नाजुक होने पर उन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल में रेफर किया गया. मृत एएसआइ वासुदेव खंडघोष थाना में कार्यरत थे एवं आरामबाग गांव के निवासी थे.
पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने घायल पुलिस अधिकारियों का बेहतर ढंग से समुचित इलाज के बारे में निजी अस्पताल प्रबंधन से बात की.
आसनसोल: मेंटनेंस वैगन से टकरायी दूसरी वैगन
आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सीतारामपुर एवं आसनसोल के बीच बराचक सहित अप मेन लाइन एवं रिलिफ लाइनों में खंभों को हटाने के दौरान शनिवार को बराचक स्टेशन के समीप वैगन पर सवार होकर कार्य के दौरान एक ही लाइन पर पीछे से आ रही वैगन द्वारा टक्कर मारने के कारण दोनों वैगन में मौजूद 14 रेलकर्मी घायल हो गये.
इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद अन्य रेल कर्मियों की सहायता से घायल रेल कर्मियों को इलाज के लिये आसनसोल मंडल रेल अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें से एक रेल कर्मी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं.
रानीगंज: मिनी बस पलटी, 14 यात्री हुए घायल
रानीगंज थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो के बांसड़ा मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर बेनाचट्टी से रानीगंज की ओर आ रही निजी बस ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. बस में सवार 14 यात्रियों को चोटें लगी. खबर पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिये पहले रानीगंज आलू गोड़िया स्थित सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया.
इनमें से चार की स्थिति गंभीर होने पर तीन को आसनसोल जिला अस्पताल तथा एक को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घायल छात्र रीना दास ने बताया कि बांसड़ा मोड़ के समीप एक ट्रक से ओवर टेकिंग करने के दौरान बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी जिससे बस पलट गयी. रीना दास सह बीए प्रथम वर्ष की दस परीक्षार्थियों को पुलिस ने रानीगंज गल्र्स कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचाया गया.
चनचनी कोलियरी निवासी उत्तम विश्वकर्मा को सिर पर चोट लगी. जबकि उसका सहयोगी कौशिक कुमार ने बताया कि उसका मोबाइल गिर गया. घटन के कारण डेढ़ घंटा तक यातायात प्रभावित रहा. पुलिस ने मिनी बस को कब्जे में लिया जबकि बस चालक तथा खलासी फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version