गांधी जयंती पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित

सिलीगुड़ी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. एसएफआइ व डीवाइएफआइ द्वारा पार्टी दफ्तर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में विभिन्न कालेजों के छात्रों ने रक्तदान किया. कुल 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. डीवाइएफआइ के नेता शंकर घोष ने कहा कि शहर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 8:04 AM

सिलीगुड़ी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. एसएफआइ व डीवाइएफआइ द्वारा पार्टी दफ्तर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था.

इस शिविर में विभिन्न कालेजों के छात्रों ने रक्तदान किया. कुल 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. डीवाइएफआइ के नेता शंकर घोष ने कहा कि शहर में तेजी से डेंगू का प्रकोप बढ़ा है. इसे देखते हुए ही आज के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

डेंगू मरीजों के लिए रक्त की जरूरत पड़ती है. यह उनके संगठन की ओर से एक छोटा प्रयास था. दूसरी ओर विधायक रुद्रनाथ भट्टाचार्य ने गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बापू को श्रद्धांजलि दी. दाजिर्लिंग जिला कांग्रेस की ओर से भी गांधी जयंती मनायी गयी. विधायक शंकर मालाकार के नेतृत्व में डेंगू के प्रति सरकार की लापरवाही के खिलाफ तीन बजे तक धरना व प्रदर्शन किया गया. सिलीगुड़ी नगर निगम सहित विभिन्न संगठनों द्वारा गांधी जयंती का पालन किया गया.

Next Article

Exit mobile version