सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने आज बिजनबाड़ी वाया दाजिर्लिंग होते हुए सिलीगुड़ी के लिए बस सेवा का उदघाटन किया. बिजनबाड़ी में आयोजित एक समारोह में उन्होंने बस सेवा का उदघाटन किया.
साथ ही उन्होंने बिजनबाड़ी ब्रिज का दौरा भी किया. हाल ही में इस ब्रिज का उदघाटन हुआ था. चाय बगान के लोगों के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली.
इस अवसर पर श्री देव ने कहा कि दाजिर्लिंग के विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. विकास के लिए शांति बहुत ही जरूरी है. चाय बगान के क्षेत्रों में राशन दुकानें बढ़ायी जायेंगी. साथ ही आज इस इलाके के बहुत सारे लोगों ने तृणमूल का झंडा भी थामा. लोगों के बीच चावल भी वितरण किया गया.