वीरभूम अस्पताल बम कांड को सूर्यकांत मिश्र ने बताया निंदनीय
रायगंज: वीरभूम के पाडुई में इलाका दखल को लेकर तृणमूल कांग्रेस व भाजपा के बीच जारी संघर्ष की घटना के बीच अस्पताल से बम बरामद होने की घटना की राज्य के विपक्षी दलनेता सूर्यकांत मिश्र ने तीव्र निंदा की. आज उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज स्थित माकपा जिला पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित […]
रायगंज: वीरभूम के पाडुई में इलाका दखल को लेकर तृणमूल कांग्रेस व भाजपा के बीच जारी संघर्ष की घटना के बीच अस्पताल से बम बरामद होने की घटना की राज्य के विपक्षी दलनेता सूर्यकांत मिश्र ने तीव्र निंदा की.
आज उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज स्थित माकपा जिला पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में राज्य के अस्पताल में बम मिल रहे है और उस बम को राज्य की पुलिस अगर रसगुल्ला भी कह दे, तो इसमें आश्चर्य होने की कोई बात नहीं है.
श्री मिश्र ने कहा कि वीरभूम के अस्पताल में काफी संख्या में बम पाये गये, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले की जांच नहीं की और न ही किसी को गिरफ्तार किया. उन्होंने राज्य की तृणमूल सरकार व राज्य पुलिस की भर्त्सना की.