सिलीगुड़ी. आठ वर्षीय बच्ची से रेप के आरोप में सिलीगुड़ी थाना की क्राइम विंग की पुलिस ने सिलीगुड़ी नगर निगम के सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि कर्मचारी सफाई की आड़ में बच्ची को बहला-फुसलाकर कई दिनों से उसकी अस्मत लूट रहा था. इन दिनों बच्च चोर की अफवाह से इस घिनौनी वारदात का खुलासा हुआ.
यह वारदात 24 नंबर वार्ड के भरत नगर इलाके में घटित हुई है. बच्ची की मां ने सोमवार को सिलीगुड़ी थाना में निगम के सफाई कर्मचारी फेंकना डोम के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवा दी. बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने एयरव्यू मोड़ के नजदीक 4 नंबर वार्ड के महानंदा नदी के किनारे बस्ती में मुहिम चलाकर आरोपी को उसके घर से ही गिफ्तार कर लिया. साथ ही मेडिकल टेस्ट के लिए पुलिस ने बच्ची को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया. पीड़ित बच्ची स्थानीय उत्तर भारत नगर प्राथमिक विद्यालय की दूसरी कक्षा की छात्र है. पिता काफी दिनों से बीमार पड़े हैं. मां लोगों के घरों में काम-काज कर किसी तरह अपने परिवार का लालन-पालन करती है. बच्ची की मां ने बताया कि उसकी बेटी के साथ काफी दिनों से यह घिनौनी हरकत हो रही थी, लेकिन लोक-लाज व आतंक के कारण वह सबकुछ सहन कर रही थी.
कुछ दिनों से बच्च चोर की अफवाह के कारण काम-काज में जाने से पहले वह अपनी बच्ची को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी थी. तभी बेटी ने बताया कि फेंकना काकू के आने पर वह उनके साथ बाहर घूमने जायेगी. इसकी वजह पूछने पर उसने पूरी घिनौनी वारदात बता दी. बेटी ने बताया कि फेंकना उसे चॉकलेट, रुपये-पैसे का लालच देकर उसे घूमाने के बहाने कहीं जंगल की ओर ले जाता था और उसकी अस्मत लूटता था. इसे किसी को बताने पर फेंकना उसे जान से मारने की धमकी भी देता था. इस आतंक व लोक-लाज के कारण वह किसी को नहीं बता पा रही थी. यह जानकारी मिलने के साथ ही उसने पहले पड़ोसियों को सूचित किया.
सोमवार को माकपा की महिला विंग अखिल भारतीय गणतांत्रिक महिला समिति की सदस्याओं को साथ लेकर पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ सिलीगुड़ी थाने में एफआइआर दर्ज करवा दी. इस दौरान महिला समिति की जोनल इकाई की सचिव बेबी समातदार, लोकल कमेटी की सदस्या ज्योत्स्ना दास समेत बड़ी संख्या में इलाके वासी मौजूद थे. सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर अचिंत दास ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज हो चुकी है. आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को उसे सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा.