दल बदलू सदस्य नहीं ला सकते अविश्वास प्रस्ताव
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति पास्कल मिंज के विरोध में कांग्रेस से तृणमूल में गये तीन सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इसे लेकर कांग्रेस और वाममोरचा खेमे में हलचल मची हुई है. पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य ने कहा कि नांटू पाल की तरह इन दलबदलु सदस्य भी कोर्ट की […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति पास्कल मिंज के विरोध में कांग्रेस से तृणमूल में गये तीन सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इसे लेकर कांग्रेस और वाममोरचा खेमे में हलचल मची हुई है.
पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य ने कहा कि नांटू पाल की तरह इन दलबदलु सदस्य भी कोर्ट की फटकार खाने के बाद सुधरेंगे. उन्होंने बताया कि दल –त्याग नियम के अनुसार यदि कोई नेता एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाता है, तो संबंधित विभाग को सूचना देना चाहिए. सिलीगुड़ी महकमा परिषद में कुल सात सीट है.
जिसमें चार वाममोरचा के और तीन कांग्रेस के है. इन तीन कांग्रेस सदस्यों ने हाल–फिलहाल दल बदला है. लेकिन कोई सूचना नहीं दी है. अब वे महमकमा परिषद के सभाधिपति के विरोध में अनास्था लाना चाहती है. सात अक्टूबर को अनास्था बैठक भी बुलायी गयी है. चूंकि यह अगणतांत्रिक है, इसलिए हम इसका विरोध करते है. हमनें पार्टी की ओर से व्हीप जारी कर दिया है. कोई सदस्य इस बैठक में भाग नहीं लेगा.