आठ हजार लोगों को मिलेगा चेक
सिलीगुड़ी : सारधा चिट फंड में अपना लाखों–करोड़ों रूपये गंवाने वाले पीड़ितों को पूजा से पूर्व राज्य सरकार सहायता के लिए आगे आयी है. गुरूवार को जुलपाईगुड़ी और कर्सियांग में लोगों के बीच चेक बांटा गया है. लेकिन चेक में मिलने वाली राशि को लेकर लोग प्रसन्न नहीं है. लाखों रूपये गंवाने वाले भल चंद […]
सिलीगुड़ी : सारधा चिट फंड में अपना लाखों–करोड़ों रूपये गंवाने वाले पीड़ितों को पूजा से पूर्व राज्य सरकार सहायता के लिए आगे आयी है. गुरूवार को जुलपाईगुड़ी और कर्सियांग में लोगों के बीच चेक बांटा गया है. लेकिन चेक में मिलने वाली राशि को लेकर लोग प्रसन्न नहीं है. लाखों रूपये गंवाने वाले भल चंद सौ रूपया का हरा नोट देखकर कैसे खुश हो सकता है?
सिलीगुड़ी में हिमांचल बिहार में लगने वाले कैंप में इस ठगी के विरोध में करीब चार लाख लोगों ने आवेदन किया था, किंतु पूरे उत्तर बंगाल के आठ हजार लोगों को ही चेक मिलेगा. इसे लेकर लोगों के क्षोभ है. पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार से मिलने वाला चेक ऊंट के मुंह में जीरा है.
लाखों–करोड़ों रूपये गवाने वाले तथा अपनी जान तक गंवाने वाले के लिए यह राशि कभी संतुष्ठ नहीं करेगी. राज्य सरकार को चाहिए की सुदीप्तो सेन या सारधा की जितनी संपत्ति है उसकी निलामी करें और जिनका पैसा बाकी है, उसे दिया जाए. मंत्री गौतम देव ने पत्रकारों को बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम एकदम निकम्मी है.
मुझे एनबीडीडी, एसजेडीए के अलावा अब नगर निगम भी देखना पड़ रहा है. डेंगू के लिए 70 लाख रूपया राज्य सरकार से दिया गया. लेकिन पैसा हवा–हवाई हो गया. कचड़ा मैनेजमेंट के लिए राज्य सरकार की ओर से 30 लाख रूपया दिया गया. लेकिन डीएम के नेतृत्व में कचड़ा प्रबंधन का कार्य किया जाएगा. उन्होंने पहाड़ पर ऑल ट्रांसपोर्ट ज्वाइंट एक्सन एसोसिएशन कमेटी की ओर से गुरूवार को पहाड़ पर हुये चक्का जाम आंदोलन के विषय में बताया कि इस आंदोलन का मैं विरोध करता हूं.
वहीं दूसरी ओर तृणमूल समर्थकों ने शहर में चारों ओर कचड़ा पड़े रहने के विरोध में नगर निगम में विरोध प्रदर्शन किया. मेयर ने कहा कि मंत्री गौतम देव हमारे हर कार्य में बाधा दे रही है. जिसके कारण नगर निगम को विभिन्न समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है.