मंत्री पर निगम के काम में बाधा डालने का आरोप
सिलीगुड़ी : उत्तर बंग विकास मंत्री एक पार्षद भी है और निगम के नियमों को भली–भांति जानते है. लेकिन फिर भी बचकानी हरकत करने से बाज नहीं आते. नगर निगम एक स्वायत्त संस्था है. प्रशासन के हाथों इसे चलाया नहीं जा सकता. लेकिन मंत्री बाधा उत्पन्न के सिवा कुछ नहीं कर रहें है. जिलाधिकारी के […]
सिलीगुड़ी : उत्तर बंग विकास मंत्री एक पार्षद भी है और निगम के नियमों को भली–भांति जानते है. लेकिन फिर भी बचकानी हरकत करने से बाज नहीं आते. नगर निगम एक स्वायत्त संस्था है. प्रशासन के हाथों इसे चलाया नहीं जा सकता. लेकिन मंत्री बाधा उत्पन्न के सिवा कुछ नहीं कर रहें है. जिलाधिकारी के हाथों वें नगर निगम का कार्य करवा रहें है.
जो असंवैधानिक है. अगणतांत्रिक है.राज्य सरकार से पैसा आ रहा है, लेकिन पैसा वें नगर निगम को नहीं दे रहें है. एसजेडीए से पांच करोड़ 35 लाख का अनुदान मिला है. लेकिन निगम को नहीं दिया जा रहा है. यह कहना है कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और विधायक शंकर मलाकार. वें गुरूवार को पार्टी ऑफिस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि मार्च माह में बजट में जबरन बाधा डालकर और नांटू पाल जैसे लोगों को लेकर गंदी राजनीति कर रहें है. कचड़ा उठाने वाले ट्रक एसोसिएशन को जबरन काम पर न जाने के लिए उकसा रहें है.
पूजा से पहले इतनी गंदी राजनीति करने वाले को मां दुर्गा अवश्य सजा देगी. उन्होंने आगे बताया कि हमारे पास प्रमाण है कि मंत्री पैसा, पद देकर विरोधी दल को अपनी ओर कर रहें है. मेरे पास एक कैसेट भी है. समय पर इसे सार्वजनिक करूंगा कि किस तरह विकास मंत्री विकास का पैसे विरोधियों को खरीदने में लगा रहें है.