पितृ पक्ष के लिए नदी घाटों की साफ-सफाई
सिलीगुड़ी : आज शक्ति के उपासक मां दुर्गा का आह्वान करेंगे. वैसे मां के आगमन की सूचना प्रकृति अपने रूप से कर देती है. काश फूल का खिलना मतलब की दुर्गापूजा करीब है. कुम्हाड़ टोली में प्रतिमा बनाने की प्रकिया जोर–शोर से चल रहा है. मूर्तियों को कलाकार अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. […]
सिलीगुड़ी : आज शक्ति के उपासक मां दुर्गा का आह्वान करेंगे. वैसे मां के आगमन की सूचना प्रकृति अपने रूप से कर देती है. काश फूल का खिलना मतलब की दुर्गापूजा करीब है. कुम्हाड़ टोली में प्रतिमा बनाने की प्रकिया जोर–शोर से चल रहा है.
मूर्तियों को कलाकार अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. वहीं पंडाल निर्माण का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. पितृ पक्ष के लिए नदी घाटों की साफ –सफाई जोर–शोर से आज देखने को मिला. महालया के अवसर पर बाघाजतीन एथेलटीक क्लब की ओर से राष्ट्रीय रोड रेस का आयोजन किया गया है. भारतीय फूटबॉल टीम के पूर्व कप्तान चूनी गोस्वामी व स्प्रींटर आशा राय को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है.