मालदा : कालियाचक थाना पुलिस ने भारी संख्या में तस्करी के मोबाइल समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आज सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस हाजीनगर इलाके में अभियान चलाकर 50 चोरी के मोबाइल समेत एक व्यक्ति को दबोचा.
मोबाइल तस्कर का नाम मासीरुद्दीन अहमद है. वह कालियाचक थाना के मोरयावादी गांव का रहनेवाला है. मासीरुद्दीन मोबाइलों को बांग्लादेश में तस्करी करने वाला था. बरामद किये गये मोबाइलों की बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपये के आसपास है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि मोबाइल तस्करी मामले में कालियाचक इलाके के और कई व्यक्ति जुड़े हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में विभिन्न थानों को सतर्क वार्ता भेज दिया है.