11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की दुकान खोलने का लोगों ने किया विरोध

सिलीगुड़ी : भक्तिनगर थाना क्षेत्र के इस्टर्न बाइपास स्थित आशीघर के निकट पावर हाउस के पास गुरूवार को शराब की दुकान खोलने के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस शराब की दुकान खुलवाने गयी थी. उत्तेजित लोगों ने पुलिस को अपना निशाना बनाना चाहा. उत्तेजना को देख पुलिस […]

सिलीगुड़ी : भक्तिनगर थाना क्षेत्र के इस्टर्न बाइपास स्थित आशीघर के निकट पावर हाउस के पास गुरूवार को शराब की दुकान खोलने के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस शराब की दुकान खुलवाने गयी थी. उत्तेजित लोगों ने पुलिस को अपना निशाना बनाना चाहा.

उत्तेजना को देख पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा.लोग इतने नाराज थे कि यदि पुलिस दुकान खुलवाने के लिए आगे बढ़ती तो झड़प हो सकती थी. इसको देखते हुए पुलिस वापस लौट गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी हाल में यहा पर शराब की दुकान नहीं खुलने दिया जायेगा. लोगों का कहना है कि यहां पास में ही मंदिर, स्कूल हेल्थसेंटर है फिर कैसे शराब की दुकान का लाइसेंस मिल गया हैं.

किसी भी हाल में शराब की दुकान नहीं खोलने दिया जायेगा. इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहा कि शराब की दुकान खोलने की अनुमति शराब दुकान के मालिक ने हाईकोर्ट से ली हैं. पुलिस हाईकार्ट के आदेश को मानते हुए शराब की लाइसेंसी दुकान खुलवाने पहुंची थी.

जहां स्थानीय 400 से 500 लोगों ने जम कर विरोध प्र्दशन करने लगे. वहां पर पुलिस थोड़ी भी जबरदस्ती करती तो माहौल विगड़ सकता था. इसको देखते हुए पुलिस को हटना पड़ा. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट हाईकार्ट को भेज दिया जायेगा. मालूम हो कि एक महीने से शराब की दुकान खोलने का विरोध चल रहा था.

इस पर दुकानदार ने हाई कार्ट से शराब की दुकान खुलवाले का आर्डर करा कर लाया था. इस आधार पर ही पुलिस शराब की दुकान खुलवाले पहुंची थी. जहां आक्रोशित लोगों का सामना पुलिस को करना पड़ा. माहौल को बिगड़ते देख पुलिस कमिश्नर ने पुलिस को पीछे हटने के आदेश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें