छह करोड़ लेकर दुकान में लगाया शटर

सिलीगुड़ी: मारकॉम प्राइवेट लिमिटेड तथा मां संध्या ज्वेलर्स के मालिक रतन मित्रो ने सारधा चिट फंड की तरह अपने एजेंट व ग्राहकों को छह करोड़ रूपये डकार के नौ दो ग्यारह हो गया. वैसे माटीगाढ़ा थाना में मालिक रतन मित्र, आलो हाजरा विनय हाजरा और मालविका हाजरा के नाम पर एंजेंट ने प्राथमिकी दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2013 7:19 AM

सिलीगुड़ी: मारकॉम प्राइवेट लिमिटेड तथा मां संध्या ज्वेलर्स के मालिक रतन मित्रो ने सारधा चिट फंड की तरह अपने एजेंट व ग्राहकों को छह करोड़ रूपये डकार के नौ दो ग्यारह हो गया. वैसे माटीगाढ़ा थाना में मालिक रतन मित्र, आलो हाजरा विनय हाजरा और मालविका हाजरा के नाम पर एंजेंट ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

एजेंट और ग्राहक अधिकतर महिलायें है, जिन्होंने ने बड़ी मुश्किल से पैसा जमा किया था. एजेंट सुस्मिता घोष अहमत ने बताया कि फरवरी 2010 में सिलीगुड़ी के बागराकोट और शिवमंदिर में कंपनी का कार्यालय खोला गया. एजेंट को आठ से 10 फीसदी तथा ग्राहको को जमा राशि से 40 फीसदी अधिक देने का वादा करके लुभावने स्कीम का झांसा देकर लोगों को फंसाया.

लेकिन सारधा कांड के बाद हमें लगा कि कहीं यह कंपनी भी डूब ना जाये, कारण जिनका पैसा म्यूचवल हो गया था, उनको पैसा देने में आना कानी कर रहें थे. तीन सितंबर को हमने देखा कि शिवमंदिर के दुकान में शटर लगा है. हमें बस अपना पैसा चाहिए. रतन मित्रो डाबग्राम का रहने वाला था. एजेंटों ने उत्तर बंग विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपा. जामुनी ने इस संध्या ज्वेलर्स में 50 लाख रूपया रखा था. वहीं मौसमी बनर्जी का साढ़े तीन लाख डूब गया. धोखा में फंसने वालों की लंबी लिस्ट है. इसके कारण कईयों का परिवार में झगड़ा भी हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version