25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यसेन पार्क में ट्वाय ट्रेन शुरू

सिलीगुड़ी : तमाम राजनीतिक विवादों के बीच आज वार्ड नंबर 10 स्थित सूर्यसेन पार्क में ट्वाय ट्रेन सेवा दुरंतिका की शुरूआत हो गयी. सिलीगुड़ी नगर निगम में फिलहाल प्रायोगिक तौर पर इस ट्वाय ट्रेन के चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही इसके किराये का भी निर्धारण कर लिया गया है. नगर निगम के […]

सिलीगुड़ी : तमाम राजनीतिक विवादों के बीच आज वार्ड नंबर 10 स्थित सूर्यसेन पार्क में ट्वाय ट्रेन सेवा दुरंतिका की शुरूआत हो गयी. सिलीगुड़ी नगर निगम में फिलहाल प्रायोगिक तौर पर इस ट्वाय ट्रेन के चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही इसके किराये का भी निर्धारण कर लिया गया है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के लिए 20 व बड़ों के लिए 30 रुपये किराया तय किया गया है.
एक महीने तक प्रायोगिक तौर पर इस ट्वाय ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही इसको लेकर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव तथा सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य के बीच शुरू हुआ विवाद भी फिलहाल थम गया है.
यहां उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 29 तारीख को सूर्यसेन पार्क में इस ट्वाय ट्रेन सेवा की शुरूआत की गयी थी. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने इसका उद्घाटन किया था. इस मौके पर जहां कई तृणमूल कांग्रेस के नेता और पार्षद आमंत्रित किये गये थे, वही सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा वाम मोरचा के पार्षदों केा आमंत्रित नहीं किया गया था. इसको लेकर मेयर अशोक भट्टाचार्य काफी उखड़े हुए थे.
इस मुद्दे पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का कहना था कि इस ट्वाय ट्रेन को चलाने के लिए उनके मंत्रलय की ओर से 2.35 करोड़ रुपये जारी किये गये थे. उद्घाटन समारोह में किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया था. उद्घाटन समारोह में जो लोग भी आये थे, अपनी मरजी से आये थे.
दूसरी ओर, अशोक भट्टाचार्य इस मुद्दे को लेकर अगले दिन 30 तारीख को विरोध प्रदर्शन किया था. आज जब फिर से इस ट्वाय ट्रेन सेवा की शुरूआत की गयी तब इस मौके पर सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रामभजन महतो, कमिश्नर सोनम वांगदी भुटिया तथा विरोधी दलनेता नांटु पाल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें