पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने की बैठक
सिलीगुड़ी: दुर्गापूजा को लेकर सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने शनिवार की शाम एक प्रशासनिक बैठक की. बैठक में पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के सभी आला अधिकारी शामिल हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक बैठक की गयी. इस संबंध में पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने […]
सिलीगुड़ी: दुर्गापूजा को लेकर सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने शनिवार की शाम एक प्रशासनिक बैठक की. बैठक में पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के सभी आला अधिकारी शामिल हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक बैठक की गयी. इस संबंध में पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहा कि सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर ली गयी है.
किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में कमी नहीं रखी गयी है. शहर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. महिला पुलिस भी पेट्रोलिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस भीड़ वाली जगहों पर विशेष नजर रख रही है. सुरक्षा में बम व डग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा किसी को कभी भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो वह पुलिस की मदद ले सकता है.
पुलिस हमेशा मदद के लिए तैयार है. श्री जयरमन ने कहा कि पूजा में पॉकेटमारों से सावधान रहें. साथ ही बच्चों पर ध्यान रखें. बच्चों के पॉकेट में कागज पर पूरा पता लिख कर रखें. यदि बच्च पूजा के दौरान कहीं खो जाता है, तो मिलते ही पुलिस की मदद मिलेगी. और बच्चे को आसानी से उसके माता-पिता के पास पहुंचा दिया जायेगा.