सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में शनिवार को 44 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल व उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के चांसलर एमके नारायणन ने 182 शोध छात्र , स्नातक व स्नातकोत्र के 350 छात्रों को टॉपर्स अवार्ड से सम्मानित किये.
समारोह को सबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय से आपदा प्रबंधन में छात्र शोध कर सकते हैं. क्यों कि उत्तर बंगाल में बाढ़, भूकंप, भूस्खलन की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती है. इस पर यदि छात्र शोध करते हैं तो इसका राष्ट्र को बड़ी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की जो समस्याएं थीं, वह काफी हद तक दूर कर ली गयी हैं. अब कोई बड़ी समस्या नहीं हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही देश का विकास संभव हैं.
शिक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए. वहीं पहाड़ की समस्या को लेकर केन्द्र सरकार ने त्रिपक्षीय वार्ता के लिए 23 अक्टूबर को सभी पक्षों को बुलाया है. यह राज्य सरकार को मंजूर नहीं हैं. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पहाड़ की समस्या का बातचीत के जरिए ही निदान संभव हैं. ऐसे में वार्ता हो तो इससे कोई नुकसान नहीं हैं. इस अवसर पर इंडियन स्पेश रिसर्च ऑगनाइजेशन के चेयरमैन डॉ के राधाकृष्णन,उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर समीर कुमार राय के अलावा और भी कई लोग उपस्थित थे.