मालदा: चिटफंड कंपनी में कोई अपना रुपये जमा न करे. चिटफंड कंपनियों के एजेंट के झांसे में न फंसे. सरकारी बैंक, पोस्ट ऑफिस में अपने रुपये जमा करें. इससे भविष्य निश्चित होगा. उक्त सुझाव उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने दिया. मंत्री आज मालदा में सारधा कांड के प्रभावितों के चेक वितरण समारोह में शामिल होने आये थे.
मालदा शहर के टाउन हॉल प्रांगण में आज जिला शासक की ओर से सारधा कांड के 1490 प्रभावित जमाकर्ताओं को 69 लाख 61 हजार रुपये के चेक प्रदान किये गये. कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु चौधरी, नारी विकास व समाज कल्याण दफ्तर की मंत्री सावित्री मित्र, जिला शासक गोदाला किरण कुमार, अतिरिक्त जिला शासक नील कमल विश्वास, सदर महकमा शासक नंदिनी सरस्वती उपस्थित रहे.
मंच में बुलाकर इंग्लिशबाजार व मानिकचक ब्लॉक के 25 लोगों को चेक दिया गया. वहीं काउंटरों के जरिये जिले के 1490 जमाकर्ताओं को चेक सौंपा गया. मंत्री गौतम देव ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल से ही सारधा चिटफंड पीड़ितों को राहत मिली है. आठ व नौ अक्तूबर को दार्जिलिंग, कालिंपोंग व सिलीगुड़ी में सारधा कांड के पीड़ितों को चेक वितरण किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में चिटफंड का अवैध कारोबार कर रही कंपनियों को बंद करने के लिए संबंधित इलाकों के जिला शासक व पुलिस अधीक्षकों को जांच कर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.
पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने कहा कि चिटफंड कंपनियों के पीछे राज्य व केंद्र सरकार का कोई अनुमोदन नहीं है. जिलाशासक गोदाला किरण कुमार ने कहा कि आज चेक वितरण समारोह में चिटफंड पीड़ितों के लिए भोजन का बंदोबस्त भी किया गया. जमाकर्ताओं को अधिकतम 10 हजार व न्यूनतम 100 रुपये का चेक दिया गया. जमाकर्ताओं ने चेक के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की खूब तारीफ की. सहाना बीबी नामक एक जमाकर्ता ने मंच में उपस्थित मंत्रियों के सामने शपथ ली कि वह आगे कभी चिटफंड कंपनी में रुपये जमा नहीं करेंगी.