आइआइएस को राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय से मिली मान्यता
सिलीगुड़ी : दागापुर स्थित आईआईएएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से मान्यता मिली है. यह मान्यता बिजनेश मैनेजमेंट, होस्पिटालिटी मैनेजमेंट और मीडिया मैनेजमेंट एंड इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी जैसे विषयों के लिए मिली है. यह जानकारी शनिवार को एक प्रेस-वार्ता में आईआईएएस के चेयरमैन अभिजीत दे ने दी. उन्होंने बताया कि 23 साल […]
सिलीगुड़ी : दागापुर स्थित आईआईएएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से मान्यता मिली है. यह मान्यता बिजनेश मैनेजमेंट, होस्पिटालिटी मैनेजमेंट और मीडिया मैनेजमेंट एंड इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी जैसे विषयों के लिए मिली है. यह जानकारी शनिवार को एक प्रेस-वार्ता में आईआईएएस के चेयरमैन अभिजीत दे ने दी.
उन्होंने बताया कि 23 साल से सिलीगुड़ी में आईआईएएस संस्थान मैनेजमेंट की शिक्षा में शहर और देश को बेहतर छात्र दे रही है. डब्ल्यूबीयूटी से मान्यता मिलने के बाद इसका महत्व और बढ़ गया है. प्रेस-वार्ता में प्रोफेसर अरूनभ दास, अभिनंदन दे, नंदिनी चौधरी और मार्केटिंग मैनेजर प्रशांत शर्मा उपस्थित थे.