बेरोजगारी,चिटफंड और पंचायत चुनाव को लेकर होगा आंदोलन
सिलीगुड़ी : राज्य के 73 एम्पलोयमेंट एक्सचेंज में जाकर, सूचना के अधिकार का प्रयोग करते हुये राज्य युवा कांग्रस आंदोलन करेगी. कारण राज्य में बेराजगारी बढ़ी है. तृणमूल सरकार झूठ बोल रही है कि राज्य में बेरोजगारी समस्या नहीं है. साथ ही सारधा सहित अन्य चिटफंड कंपनी द्वारा 25 हजार करोड़ की लूट के खिलाफ […]
सिलीगुड़ी : राज्य के 73 एम्पलोयमेंट एक्सचेंज में जाकर, सूचना के अधिकार का प्रयोग करते हुये राज्य युवा कांग्रस आंदोलन करेगी. कारण राज्य में बेराजगारी बढ़ी है. तृणमूल सरकार झूठ बोल रही है कि राज्य में बेरोजगारी समस्या नहीं है. साथ ही सारधा सहित अन्य चिटफंड कंपनी द्वारा 25 हजार करोड़ की लूट के खिलाफ हम सीबीआई की जांच चाहते है.
हम चाहते हैं कि इस लूट में सत्ता में बैठे लोगों पर भी सख्त कार्रवायी है. यह कहना है प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सौमिक हुसैन का. वें शनिवार को पत्रकारों से मुखातीब थे. सौमिक ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर हम पूरी तरह तैयार है.
हम केंद्रीय वाहिनी के निगरानी में जल्द से जल्द पंचायत चुनाव चाहते है. उन्होंने आगे बताया कि 21 जुलाई को कोलकता में शहीद दिवस की भी तैयारी चल रही है. हम शहीद दिवस पर नाच-गान के विरोधी है. गत शहीद दिवस पर नाच-गान करवा के मुख्यमंत्री ने शहीदों का मजाक उड़ाया.