13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसेफलाइटिस ने ली एक और व्यक्ति की जान

उत्तर बंगाल में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 21 18 मरीज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में जापानी बुखार ‘इंसेफलाइटिस’ का कहर लगातार जारी है. इस जानलेवा बुखार ने और एक मरीज की जान ले ली. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, […]

उत्तर बंगाल में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 21
18 मरीज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में जापानी बुखार ‘इंसेफलाइटिस’ का कहर लगातार जारी है. इस जानलेवा बुखार ने और एक मरीज की जान ले ली. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जलपाईगुड़ी निवासी मंगरु नायक (50) की मौत शनिवार की रात को इलाज के दौरान अस्पताल में ही हो गयी. हालांकि खबर लिखे जाने तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी. उत्तर बंगाल में इंसेफलाइटिस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गयी है.
मृतकों का यह ग्राफ इस साल जनवरी से 11 जुलाई के बीच का है. इसी अवधि में कुल 65 मरीज इस बुखार के शिकार हुए. अब अस्पताल में 18 मरीज भरती हैं. बीमारी से मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार रहने का बार-बार दावा करने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग मरीजों को बचाने में नाकामयाब है.
उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने भी शनिवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के साथ आपात बैठक करने के बाद मीडिया के सामने अब स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें