बालुरघाट : बंगाली समुदाय के लोग सालभर सबसे श्रेष्ठ पूजा दुर्गापूजा के लिए इंतजार करते हैं. हालांकि इसबार चुनाव के कारण पूजा की तैयारी काफी देर से शुरू की गयी. दक्षिण दिनाजपुर के विभिन्न क्लब व पूजा आयोजकों द्वारा अंतिम चरण की तैयारी की जा रही है.
कपड़ों की दुकानों से लेकर विभन्न सामग्रियों की दुकानों में खरीदारी के लिए क्रेताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. लेकिन इसबार पूजा में अलीपुरद्वार मौसम विभाग ने बारिश की आशंका व्यक्त की है. बारिश की संभावना की खबर से पूजा आयोजकों से लेकर पंडाल कलाकार, मूर्ति कलाकार व आम लोग चिंता में पड़ गये हैं.
शनिवार शाम को करीब एक घंटे की तेज बारिश ने दक्षिण दिनाजपुर जिले के कई क्लबों की पूजा पंडालों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. कई पंडाल व मूर्ति बारिश में भीग गये हैं. आज दोपहर को भी बालुरघाट में बारिश हुई है. जिला मौसम दफ्तर के सहायक पर्यवेक्षक तपन पाल ने कहा कि शनिवार को 45 मिनट की बारिश में 55.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. आने वाले दिनों में भी बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है.