डेंटल कॉलेज में हुई हिंसा की बुद्धिजीवियों ने की निंदा
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल डेंटल कॉलेज व हॉस्पिटल में विगत एक अक्टूबर को यूनियन फीस वसूली को लेकर डीएसओ और तृणमूल छात्र परिषद के बीच हाथापायी हुई थी. दो को इस तरह की घटना दोहरायी गयी. डीएसओ के दस छात्र जख्मी हुए थे. डीएसओ के सचिव ने कहा कि यूनियन फीस कॉलेज लेगी न कि तृणमूल […]
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल डेंटल कॉलेज व हॉस्पिटल में विगत एक अक्टूबर को यूनियन फीस वसूली को लेकर डीएसओ और तृणमूल छात्र परिषद के बीच हाथापायी हुई थी.
दो को इस तरह की घटना दोहरायी गयी. डीएसओ के दस छात्र जख्मी हुए थे. डीएसओ के सचिव ने कहा कि यूनियन फीस कॉलेज लेगी न कि तृणमूल छात्र परिषद. यह नियम के विरुद्ध था, जिसका हमने प्रतिवाद किया. बाद में तृणमूल के लड़कों ने हमें हॉस्टल में घुस कर पीटा.
सोमवार को उत्तर बंग विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ वाणी प्रसन्न मिश्र, डॉ रंजीत पाल, डॉ पिनाकी बंदोपाध्याय, कानूनविद अरूण साहा, पूर्व छात्र नेता सौमित्र सिंह ने हस्ताक्षर अभियान के साथ इस हिंसात्मक घटना की निंदा की.