profilePicture

शंकर मालाकार पर साधा निशाना

सिलीगुड़ी: एसजेडीए घोटाला मामले में गोदाला किरण कुमार की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने भी मोरचा खोल दिया है. इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस में सुजय घटक ग्रुप खुलकर सामने आ गया है. उल्लेखनीय है कि सुजय घटक सिलीगुड़ी नगर निगम में कांग्रेस पार्षद हैं और उन्होंने एसजेडीए घोटाले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 2:17 AM
सिलीगुड़ी: एसजेडीए घोटाला मामले में गोदाला किरण कुमार की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने भी मोरचा खोल दिया है. इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस में सुजय घटक ग्रुप खुलकर सामने आ गया है.
उल्लेखनीय है कि सुजय घटक सिलीगुड़ी नगर निगम में कांग्रेस पार्षद हैं और उन्होंने एसजेडीए घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में एक मामला भी दायर किया था. उन्हीं के नेतृत्व में आज अदालत परिसर में कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. यह लोग इस घोटाले से जुड़े अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सुजय घटक ने कहा कि सिलीगुड़ी में अब तक का यह सबसे बड़ा घोटाला है. इसमें सिर्फ गोदाला किरण कुमार ही नहीं, बल्कि और भी कई लोग शामिल हैं.

कांग्रेस शुरू से ही पूरे मामले की सीबीआई जांच करने तथा दोषियों को पकड़ने की मांग करती रही है. उन्होंने इस मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मालाकार पर भी निशाना साधा. उनसे जब यह पूछा गया कि एसजेडीए घोटाला मामले में शंकर मालाकार से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है.

उसके बाद भी कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन का औचित्य क्या है. इस पर श्री घटक ने कहा कि सिर्फ शंकर मालाकार ही क्यों, जो कोई भी इस घोटाले में शामिल है उसकी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि यदि इस मामले में उनके जिला अध्यक्ष शंकर मालाकार दोषी पाये जाते हैं, तो उनकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए. कानून से ऊपर कोई नहीं है. कांग्रेस के किसी व्यक्ति ने यदि कोई गलती की है, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एसजेडीए बोर्ड के कई सदस्य इस घोटाले में शामिल हैं. उन्होंने एक बार फिर से पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की.

Next Article

Exit mobile version