शारदीय उत्सव पर गरीबों के बीच बांटें गये कपड़े

सिलीगुड़ी: वार्ड तीन तृणमूल कांग्रेस लोकल कमेटी की ओर से मंगलवार को वार्ड तीन गुरूंगबस्ती में शारदीय उत्सव के अवसर पर गरीब परिवारों के बीच कपड़ा वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य, डॉ संगीता भट्टाचार्य, वार्ड तीन तृणमूल कांग्रेस के संयोजक गोपाल साह, युवा तृणमूल के झंटू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 7:31 AM

सिलीगुड़ी: वार्ड तीन तृणमूल कांग्रेस लोकल कमेटी की ओर से मंगलवार को वार्ड तीन गुरूंगबस्ती में शारदीय उत्सव के अवसर पर गरीब परिवारों के बीच कपड़ा वितरण किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य, डॉ संगीता भट्टाचार्य, वार्ड तीन तृणमूल कांग्रेस के संयोजक गोपाल साह, युवा तृणमूल के झंटू साह, महिला शाखा की रिंकी रॉय, अमरेश सिंह सहित तृणमूल के विभिन्न कार्यकत्र्ता उपस्थित थें.

विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने दुर्गोत्सव की शुभकामनायें देते हुये कहा कि पूजा में उत्सव मनाने का अधिकार, केवल पूंजीपतियों के लिए नहीं बल्कि बंगाल के अंतिम आदमी के लिए है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मां-माटी-मानुष की सरकार है. उनकी कामना है कि दुर्गोत्सव पर सब हंसी-खुशी से पूजा मनायें. तृणमूल वार्ड तीन के संयोजन गोपाल साह ने बताया कि हमने वार्ड तीन के 80 परिवारों को एक-एक साड़ी तथा ईद के लिए 25 गरीब अल्पसंख्यक को पंजाबी कुत्र्ता दिया.

Next Article

Exit mobile version