तस्करों के हमले में जवान घायल
बालुरघाट: पूजा के पहले सीमांत इलाके में गश्ती मजबूत कर दिये जाने के बावजूद एक बीएसएफ जवान को बांग्लादेशी गाय तस्करियों के हमले का शिकार होना पड़ा. घटना सोमवार की रात दक्षिण दिनाजपुर जिले के भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके के हिली थाना के 75 नंबर बटालियन के मथुरापुर बीओपी इलाके में घटी. घायल जवान का नाम […]
बालुरघाट: पूजा के पहले सीमांत इलाके में गश्ती मजबूत कर दिये जाने के बावजूद एक बीएसएफ जवान को बांग्लादेशी गाय तस्करियों के हमले का शिकार होना पड़ा. घटना सोमवार की रात दक्षिण दिनाजपुर जिले के भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके के हिली थाना के 75 नंबर बटालियन के मथुरापुर बीओपी इलाके में घटी. घायल जवान का नाम सुभाष गाईकर (35) है.
उसे बालुरघाट जिला अस्पताल में भरती किया गया. बीएसएफ सूत्रों के अनुसार सीमांत में गश्ती लगाते वक्त कटींले तार विहीन इलाके से गाय की तस्करी करते देख जवान ने तस्करों को रोकने की कोशिश की. तस्करों के दल ने धारदार हथियार से बीएसएफ जवान पर हमला कर दिया.
दूसरे जवानों के घटनास्थल पर पहुंचने तक तस्करों का दल वहां से भाग गया. हिली थाना के ओसी संदीप सुब्बा ने कहा कि इस मामले में बीएसएफ की ओर से लिखित रूप से शिकायत दर्ज नहीं की गयी है.