इंसेफलाइटिस : रुक नहीं रहा है मौत का सिलसिला

नये मरीज की भरती नहीं होने से थोड़ी राहत सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में इंसेफलाइटिस की बीमारी से मौत का सिलसिला जारी है. हर दिन ही किसी न किसी रोगी की मौत हो रही है. खास कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोई न कोई रोगी इस बीमारी से पीड़ित होकर मर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 11:31 PM
नये मरीज की भरती नहीं होने से थोड़ी राहत
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में इंसेफलाइटिस की बीमारी से मौत का सिलसिला जारी है. हर दिन ही किसी न किसी रोगी की मौत हो रही है. खास कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोई न कोई रोगी इस बीमारी से पीड़ित होकर मर रहा है.
मेडिकल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इंसेफलाइटिस की बीमारी से यहां और दो रोगियों की मौत हो गयी. थोड़ी राहत की बात यह है कि आज किसी नये रोगी की अस्पताल में भरती नहीं हुई है.
मेडिकल सूत्रों ने बताया कि जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी का रहनेवाला अरुप राय (आठ) नामक एक बच्चे की मौत इंसेफलाइटिस की बीमारी से हो गयी. उसे इस महीने की 10 तारीख को यहां भरती कराया गया था. कई दिनों तक इलाज चलने के बाद भी वह ठीक नहीं हुआ और आखिरकार आज उसकी मौत हो गयी.
इंसेफलाइटिस की बीमारी से जिस दूसरे व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम गनारा गोयाला (58) है. उसे कल ही गंभीर स्थिति में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गयी. मेडिकल सूत्रों ने बताया कि अब तक जितने भी मरीजों की मौत हो रही है, उसमें से अधिकांश डुवार्स के रहनेवाले हैं.
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इंसेफलाइटिस की बीमारी से पीड़ित 15 मरीज अभी भरती है. मेडिसीन विभाग में छह, सीसीयू में पांच, पेडियाट्रिक वार्ड में चार मरीजों की चिकित्सा चल रही है.
हालांकि दो मरीजों की बीमारी ठीक भी हुई है. आज इंसेफलाइटिस से पीड़ित दो मरीज ठीक हो गये और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. इस वर्ष इंसेफलाइटिस की बीमारी से अब तक 32 मरीजों की मौत हो चुकी है. सिर्फ जुलाई महीने में ही अब तक 19 मरीज मारे जा चुके हैं. यहां उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी इस बीमारी ने पूरे उत्तर बंगाल को अपने चपेट में ले लिया था और 162 लोगों की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version