सिलीगुड़ी: सारधा ग्रुप में अपना लाखों करोड़ों रूपये खोने वाले को बुधवार को राहत की श्वांस मिली. इंडोर स्टेडियम में सिलीगुड़ी महकमा के 754 लोगों के बीच उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव ने चेक वितरित किया. इस अवसर पर विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.
मंत्री ने कहा कि आज तक देश में जितना भी चिटफंड हुआ किसी को एक पैसा नहीं मिला. लेकिन मुख्यमंत्री लोगों के दर्द को समझते हुये पैसा दे रही है. जिसने 20 हजार तक निवेश किया था, उन्हीं निवेकशों को चेक दिया गया. वैसे चेक की धनराशि काफी कम थी. इसे लेकर लोगों में आक्रोश भी था. लेकिन कुछ करने के लिए उनके पास नहीं. ऊंट के मुंह में जीरा जैसा था यह चेक. न्यूनतम 400 से लेकर अधिकतम 1000 रूपये तक पैसा दिया गया.
मंत्री गौतम देव ने राज्य में उद्योंगों को बढ़ावा देने के लिए बात कहीं. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी रेलवे मैदान में आगामी 25 से 31 अक्तूबर तक पांचवा हिमालयन एक्सपो मेला का आयोजन किया जाएगा. इसमें करीब 60 औद्यौगिक कंपनियां भाग लेगी. यह कार्यक्रम इंडियन ट्रेड प्रोमो ऑरग्नाइजेशन और पश्चिम बंगाल सरकार के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया गया है.