चीता की खाल के साथ छह गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी. चीता के खाल की तस्करी के आरोप में सोमवार देर रात को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के दसदरगाह इलाके में बैकुंठपुर वन विभाग के बेलाकोबा रेंज के वन कर्मचारियों ने अभियान चला कर इन छह लोगों को गिरफ्तार किया है. ... इनके पास से 11 फीट लंबा […]
जलपाईगुड़ी. चीता के खाल की तस्करी के आरोप में सोमवार देर रात को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के दसदरगाह इलाके में बैकुंठपुर वन विभाग के बेलाकोबा रेंज के वन कर्मचारियों ने अभियान चला कर इन छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से 11 फीट लंबा चीता बाघ का खाल बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्करों में दो असम व बाकी चार लोग नीचले असम से सटे कूचबिहार जिले के रहनेवाले हैं. बेलाकोबा रेंज के रेंजर संजय दत्त ने बताया कि असम से एक गाड़ी में वन्यप्राणी के खाल तस्करी होने की खबर मिली थी.
सोमवार रात को वन कर्मचारियों ने जलपाईगुड़ी के रानीनगर इलाके से गाड़ी का पीछा करना शुरू किया था. दसदरगाह इलाके में वन कर्मचारियों ने गाड़ी को पकड़ लिया. असम नंबर वाली गाड़ी के साथ ही बंगाल नंबरवाली एक गाड़ी जब्त की गयी. चिता बाघ के खाल तस्करी मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से बरामद 11 फीट लंबे खाल को असम से नेपाल ले जाया जा रहा था. नेपाल में इसकी तस्करी की योजना थी.
