एलपीजी वाहन चालकों का आंदोलन स्थगित

सिलीगुड़ी. एलपीजी ट्रांसपोट्र कंपनी लीलाधर गोयल एंड ब्रदर्स के मालिकों के साथ कर्मचारियों का विवाद खत्म हो गया है. वेतन वृद्धि तथा अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर एलपीजी ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के बैनर तले ये कर्मचारी पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे. कल भी कर्मचारियों की मांग को लेकर मालिक पक्ष, लेबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 4:33 AM
सिलीगुड़ी. एलपीजी ट्रांसपोट्र कंपनी लीलाधर गोयल एंड ब्रदर्स के मालिकों के साथ कर्मचारियों का विवाद खत्म हो गया है. वेतन वृद्धि तथा अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर एलपीजी ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के बैनर तले ये कर्मचारी पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे. कल भी कर्मचारियों की मांग को लेकर मालिक पक्ष, लेबर कमिश्नर तथा कर्मचारियों के बीच एक बैठक हुई थी, लेकिन उसमें समस्या का समाधान नहीं निकला था.

उसके बाद आज से कर्मचारियों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज आंदोलन से पहले एलपीजी ट्रांसपोर्ट कंपनी लीलाधार गोयल एंड ब्रदर्स के मालिकों के साथ यूनियन के प्रतिनिधियों की एक बातचीत हुई और उसके बाद तत्कालिक तौर पर समस्या का समाधान हो गया है.

मालिक पक्ष की ओर से जिन 12 कर्मचारियों को काम से निकाल दिया गया था, उन सभी की पुनर्बहाली कर दी गयी है. ये सभी गाड़ी चालक एक बार फिर से एलपीजी ट्रकों को चलायेंगे. इतना ही नहीं कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत की वृद्धि करने का भी निर्णय लिया गया है. यहां उल्लेखनीय है कि एलपीजी ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन ने मालिक पक्ष पर बहुत कम तनख्वाह देने तथा पीएफ, ईएसआइ आदि जैसी सुविधाएं नहीं देने का आरोप लगाते हुए आंदोलन का ऐलान किया था.

Next Article

Exit mobile version