11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसेफलाइटिस ने लिया राजनैतिक रंग

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी सहित उत्तर बंगाल के कई जिलों में दिमागी जापानी बुखार इंसेफलाइटिस के बढ़ते मामले ने राजनैतिक रंग ले लिया है. इस बीमारी से अब तक 32 से अधिक रोगियों की मौत हो चुकी है. कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग पर उदासीन रहने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में जिला कांग्रेस के कई नेता […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी सहित उत्तर बंगाल के कई जिलों में दिमागी जापानी बुखार इंसेफलाइटिस के बढ़ते मामले ने राजनैतिक रंग ले लिया है. इस बीमारी से अब तक 32 से अधिक रोगियों की मौत हो चुकी है.

कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग पर उदासीन रहने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में जिला कांग्रेस के कई नेता और समर्थक आज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में इन लोगों ने अस्पताल अधीक्षक को एक ज्ञापन भी दिया. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि इंसेफलाइटिस की बीमारी के महामारी का रूप लेने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से उदासीन है. अब तक 32 मरीजों की मौत के बाद भी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी से निपटने के लिए कारगर कार्रवाई नहीं की है.

कांग्रेस नेताओं ने मेडिकल कॉलेज में रोगियों की चिकित्सा में लापरवाही का भी आरोप लगाया. इन लोगों का कहना था कि इंसेफलाइटिस से पीड़ित रोगियों की ठीक से चिकित्सा नहीं हो रही है. चिकित्सा में लापरवाही की वजह से ही इतने रोगियों की मौत हो रही है.

कांग्रेस नेताओं ने राज्य की स्वास्थ्य मंत्री चन्द्रिमा भट्टाचार्य से इस्तीफे की भी मांग की है. इस बीच, मेडिकल कॉलेज में पिछले दो दिनों से रोगियों की मौत का सिलसिला रूका हुआ है. हालांकि अभी भी इंसेफलाइटिस के नये मामले सामने आ रहे हैं. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वर्तमान में इंसेफलाइटिस से पीड़ित 13 रोगियों की चिकित्सा चल रही है. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी इस बीमारी ने उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में कहर बरपाया था और तब 162 लोगों की मौत हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें