Loading election data...

जाममुक्त शहर होगा सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी को जाममुक्त शहर एवं सुरक्षा व्यवस्था को और हाइटेक करने के लिए कवायद शुरु कर दी गयी है. इसके लिए उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय (एनबीडीडी), सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास मंत्रलय (एसजेडीए) एवं सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारियों की जल्द बैठक कर विकास परियोजना का खाका तैयार किया जायेगा. यह कहना है उत्तर बंगाल विकास मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 8:27 AM

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी को जाममुक्त शहर एवं सुरक्षा व्यवस्था को और हाइटेक करने के लिए कवायद शुरु कर दी गयी है. इसके लिए उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय (एनबीडीडी), सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास मंत्रलय (एसजेडीए) एवं सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारियों की जल्द बैठक कर विकास परियोजना का खाका तैयार किया जायेगा. यह कहना है उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का. उन्होंने शुक्रवार को शहर के हिलकार्ट रोड के मल्लागुड़ी में पुलिस कमिश्नरेट के नये ट्रॉफिक गार्ड व एडीसीपी वेस्ट दफ्तर का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया.

समारोह को संबोधित करते हुए श्री देव ने कहा कि सिलीगुड़ी पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार ही नहीं बल्कि पड़ोसी देशों भूटान, नेपाल, चीन, बांग्लादेश के लिए भी सेतु का काम करता है. इस लिहाज से सिलीगुड़ी काफी संवेदनशील शहर है. आर्थिक व जनसंख्या की दृष्टि से भी यह शहर काफी तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही नेपाल-बांग्लादेश को जोड़ने के लिए सार्क सड़क का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है. इस लिए अभी से ही शहर को जाममुक्त एवं हाइटेक सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाये जा रहे हैं. शहर में कई फ्लाई ओवर का निर्माण किया जायेगा. साथ ही मुख्य सड़कों व अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कै मरे लगाये जायेंगे. वहीं, भक्तिनगर थानांतर्गत एनजेपी चौकी व बागडोगरा एयरपोर्ट पुलिस चौकी को जल्द थाना में तब्दील किया जायेगा. श्री देव ने कहा कि प्रधाननगर थाने का भी नये प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य मल्लागुड़ी स्थित सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट के पास युद्धस्तर पर जारी है. जल्द ही इसका भी शुभारंभ कर दिया जायेगा.

श्री देव ने समारोह के दौरान पुलिस-पब्लिक रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस प्रशासन को हर सुविधा देने का वादा किया. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर (सीपी) मनोज वर्मा ने कहा कि दोनों नये दफ्तरों में जल्द ही पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति हो जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रधाननगर, माटीगाड़ा व बागडोगरा थाना इलाके का नियंत्रण अब एडीसीपी (वेस्ट) के दफ्तर से होगा. मंत्री को जाममुक्त शहर के लिए मुख्य सड़क पर एक फ्लाई ओवर जो कई अन्य सड़कों से जुड़ी होगी एवं महिला पुलिस कर्मियों के लिए एक महिला बैरक निर्माण करने का प्रस्ताव दिया. श्री वर्मा ने कहा कि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट इलाके में कुल छह ट्रॉफिक गार्ड हैं. इनमें एकमात्र केवल भक्तिनगर थाना का ही ट्रॉफिक गार्ड का अपना अलग व्यवस्था है. इस मौके पर डीसीपी (हेडक्वार्टर) ओजी पाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. समारोह के दौरान सभी थानों के आलाधिकारी व पुलिस कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version