धोखाधड़ी का आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

मुर्दा को जिंदा कर जमीन बेचने का करता था गोरखधंधा सिलीगुड़ी : जमीन की धोखाधड़ी का आरोपी असीम दास उर्फ मानिक पाल आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंच ही गया. जमीन धोखाधड़ी करने के एक मामले में प्रधाननगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को चंपासारी इलाके से असीम को गिरफ्तार किया और शनिवार को सिलीगुड़ी जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2015 2:44 AM
मुर्दा को जिंदा कर जमीन बेचने का करता था गोरखधंधा
सिलीगुड़ी : जमीन की धोखाधड़ी का आरोपी असीम दास उर्फ मानिक पाल आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंच ही गया. जमीन धोखाधड़ी करने के एक मामले में प्रधाननगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को चंपासारी इलाके से असीम को गिरफ्तार किया और शनिवार को सिलीगुड़ी जिला कोर्ट में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक जज (एसीजेएम) सुप्रिया दत्त के सामने पेश किया.
जज ने असीम की जमानत याचिका खारिज कर चार दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. अधिवक्ता विकास लोहानी ने बताया कि चंपासारी के कालकूट के गोविंदनगर का रहनेवाला असीम मुर्दो को जिंदा कर व अवैध दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने के गोरखधंधे को अंजाम देता था. उसने चंपासारी व आस-पास के इलाके के कई जमीनों पर इसी तरह जबरन दखल कर लिया है.
एक होटल कारोबारी अजय प्रसाद ने असीम के इस गोरखधंधे का खुलासा किया और साहस दिखाकर उसके खिलाफ इसी महीने 14 जुलाई को प्रधाननगर थाना में एफआइआर दर्ज करा दी. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शिकायतकर्ता अजय प्रसाद के अनुसार उसे पता चला है कि चंपासारी के हिमकोर्स के नजदीक पिता दामोदर प्रसाद के नाम की साढ़े पांच कट्ठे की जमीन का असीम ने अवैध दस्तावेज बनाकर उसे अपनी पत्नी के नाम करा लिया है. पिताजी ने यह जमीन काफी वर्ष पहले पार्वती बसनेत से खरीदी थी, जिसकी मौत दो सितंबर 1995 को दार्जिलिंग में हो गयी है.
लेकिन असीम के अवैध दस्तावेज के अनुसार, पार्वती अब भी जिंदा है, जिससे उसने यह जमीन बीते साल 24 दिसंबर में खरीदी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अशीम कुछ महीने पहले ही आर्म्स एक्ट के मामले में भी गिरफ्तार हुआ था.उसके साथ और भी कइ जमीन दलालों की मिलीभगत होने की संभावना जताइ जा रही है.पुलिस पूछताछ में ऐसे और भी कइ जमीन दलालो के नाम सामने आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version