13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के घर डकैती होने से बची

सिलीगुड़ी: शहर के प्रणामी मंदिर रोड स्थित अश्रय निवास में गुरुवार की देर रात लगभग 11.30 बजे कुछ अपराधी लूट पाट करने के मंसूबे लेकर घूस गये. इसकी भनक मालकिन अल्पना जयसवाल को लग गयी. अल्पना ने इसकी तुरंत जानकारी अपने किसी दोस्त को दी. वहां से पुलिस को इसकी खबर लग गयी. इसके साथ […]

सिलीगुड़ी: शहर के प्रणामी मंदिर रोड स्थित अश्रय निवास में गुरुवार की देर रात लगभग 11.30 बजे कुछ अपराधी लूट पाट करने के मंसूबे लेकर घूस गये. इसकी भनक मालकिन अल्पना जयसवाल को लग गयी.

अल्पना ने इसकी तुरंत जानकारी अपने किसी दोस्त को दी. वहां से पुलिस को इसकी खबर लग गयी. इसके साथ ही अल्पना ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन कर अपराधी कहीं बगल में छिप गये. इतने में पुलिस की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी. और पूरे घर को घेर लिया. इसकी बाद चारों ओर जांच पड़ताल किया गया. पर कोई भी वहां पर नहीं मिला. पर अल्पना उनकी बेटी व वृद्ध मां डरे हुये थे. उन लोगों का कहना था कि सही समय में पुलिस पहुंच गयी.

नहीं तो कुछ भी हो सकता था. इस तहर आधे घंटें के अंदर पुलिस के पहुंचने से आसपास के लोग भी काफी खुश हैं. स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस को इसी तरह हमेशा तत्पर रहना चाहिए. वहीं अल्पना जयसवाल ने कहा कि घर से कोई भी चीज की चोरी नहीं हुई हैं. सभी समान सही सलामत हैं. पुलिस बहुत देर तक जांच पड़ताल की. उसके बाद पुलिस वापस हुई. इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहा कि अल्पना जयसवाल के घर में अपराधियों ने अपने मंसूबे को अंजाम देने असफल रहे. पुलिस को इसकी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी हैं. पूरी जांच पड़ताल की गयी. पर कोई अपराधी पकड़ में नहीं आया. उन्होंने कहा कि किसी कोई कभी भी किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वह 100 डयल कर के पुलिस को तुरंत बुला सकते हैं. आम लोगों की मदद के लिए ही पुलिस हैं. पुलिस हर समय आप के साथ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें